राजनांदगांव

नाबालिग से रेप, आरोपी गिरफ्तार
16-Sep-2025 10:14 PM
नाबालिग से रेप, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 सितंबर
। नाबालिग बच्ची से रेप करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगढ़ थाना में पीडि़ता की मां के रिपोर्ट एवं डॉक्टर मुलाहिजा के आधार पर आरोपी के विरूद्ध धारा 65(2) बीएनएस 4(2) पॉक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना की गंभीरता को देखते एसपी मोहित गर्ग, एएसपी राहुल देव शर्मा व डोंगरगढ़ एसडीओपी आशीष कुंजाम द्वारा प्रकरण के विवेचना के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, जिस पर थाना प्रभारी डोंगरगढ़ उपेन्द्र कुमार शाह द्वारा पुलिस स्टॉफ  के साथ आरोपी ज्ञानी चौरे 53 साल निवासी डोंगरगढ़ का पता तलाश कर आरोपी द्वारा अपराध घटित करना पाए जाने से 15 सितंबर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।


अन्य पोस्ट