राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 सितंबर। डोंगरगढ़ में कच्छ गुर्जर गुजराती भवन में विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल का जिला स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग संपन्न हुआ। जिसमें राजनंदगांव जिले के खंड व प्रखंड के दायुत्ववान बजरंगियों ने प्रशिक्षण लिया। वर्ग में शामिल युवाओं को राष्ट्र धर्म संस्कृति व संगठन की रीति नीति से अवगत कराया गया।
वर्ग में प्रथम दिन उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि बजरंग दल के प्रांत संयोजक शुभम नाग का मार्गदर्शन मिला एवं द्वितीय सत्र प्रान्त सह मंत्री नंदूराम साहू का युवाओं को मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। समापन सत्र में समरसता भोज का आयोजन रहा। साथ ही युवाओं के आवास व भोजन की व्यवस्था प्रखंड डोंगरगढ़ के सहयोगियों द्वारा की गई।
जिला स्तरीय वर्ग में अनुप श्रीवास, प्रशान्त दुबे, सुनील सेन, ओमप्रकाश अग्निहोत्री, तरुण हथेल, त्रिगुण सदानी, राजेंद्र सिंह, राहुल बल्देव मिश्रा, हनी गुप्ता, लाल मुनाई सिंग, बालमुकुंद तराने, अभिषेक साहू, विमल अग्रवाल, ऋषभ डकाहा, गौरव अग्रवाल, कौशल महोबिया, भावेश तराने ने सहयोग किया व समापन सत्र में नगर में पथ संचालन सम्पन्न हुआ।


