राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 सितंबर। पुलिस ने अवैध शराब और हो-हुल्लड़ करने वालों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है। दो शराब कोचियों के कब्जे से पुलिस ने 22 पौवा अंग्रेजी शराब एवं 20 नग देशी शराब को जब्त किया। आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की। वहीं मोहल्ले में हो-हुल्लड़ करने वाले 2 अनावेदकों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की। अनावेदकों को गिरफ्तार कर माननीय एसएसएम न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार बसंतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृृत्व में थाना बसंतपुर क्षेत्र शराब कोचिया के विरूद्व चलाए जा रहे अभियान के दौरान आरोपी रंजीत सोनवानी 45 साल निवासी प्रभातनगर एवं राजेश सिंह 52 साल निवासी बीएनसी मिलचाल बल्देवबाग को मुखबिर सूचना के आधार पर अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले आरोपियों से अलग-अलग 22 पौवा अंग्रेजी शराब एवं 20 पौवा देशी शराब जब्त किया।
आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 431/25 एवं 432/25 धारा 34, आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया।
इसी तरह मोहल्ले में हो-हुल्लड कर शांति भंग रने वाले अनावेदक इमरान खान उर्फ सिब्बू खन 27 साल एवं साहिल कुरैशी 19 साल दोनों निवासी नंदई कुंआ चौक के विरूद्ध धारा 170 भा.ना.सु.सं. के तहत कार्रवाई कर अनावेदकगणों को गिरफ्तार कर माननीय एसडीएम न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।


