राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 सितंबर। सूने घर से चोरी करने वाले 3 आरोपी और 2 विधि से संघर्षरत बालक को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी सुरेश कुमार साहू ने निवासी ग्राम कोहका हाल पता सेक्टर 02 भिलाई ने तुमड़ीबोड पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 6 सितंबर को घर की साफ-सफाई के लिए कोहका आने पर घर का सामान बिखर पड़ा था। किचन के खिडक़ी का राड टूटा था, घर में रखा सामान पीतल गंजी व 2 गुंडी, 8 नग फूलकांस थाली, 7 नग लोटा, एक सिलिंग फेन, एक नग टुल्लू पंप, 40 पेटी टाईल्स व घरेलू उपयोगी सामान समेत नगदी रकम 20 हजार रुपए व सामान कीमती 15 हजार रुपए कुल 35 हजार रुपए को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा सदर 305, 331(4), बीएनएसए का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। तुमड़ीबोड पुलिस चौकी प्रभारी दिलीप पटेल के नेतृत्व में आरोपी की पतासाजी के लिए टीम गठित किया गया। सूचना मिली कि कोहका में कुछ लोग चोरीशुदा सामान बिक्री करने ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। सूचना पर ग्राम कोहका पहुंचकर घेराबंदी कर पकड़ा गया। कड़ाई से पूछताछ पर संदेही राजकुमार साहू, गजेन्द्र कुमार साहू, चंद्रेश कुमार यादव व मदन मरकाम एवं 2 विधि संघर्षरत बालक जो चोरी करना स्वीकार करने पर अभिरक्षा में लेकर चोरीशुदा टुल्लूपंप, 5 पेटी टाईल्स, एक-एक नग सब्बल, सीलिंग फैन निशानदेही पर बरामद कर 14 सितंबर को आरोपियों व विधि से संघर्षरत बालकों को माननीय न्यायालय/बाल न्यायालय में पेश किया गया।


