राजनांदगांव

दोपहिया और जेवरात चोरी, आरोपी पकड़ाया
15-Sep-2025 9:07 PM
दोपहिया और जेवरात चोरी, आरोपी पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 15 सितंबर। डोंगरगांव शहर से दोपहिया वाहन एवं सोने के जेवरात चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की।

प्रार्थिया केमेश्वरी रावटे  ने 23 जुलाई को अपने घर नांदिया चाल डोंगरगांव से सोने का चैन वजनी 4.660 ग्राम, सोने की अंगूठी 2.130 ग्राम, सोने का छल्ला वजनी 1.290 ग्राम एवं एक पेनड्राईव कुल कीमती 41 हजार 500 रुपए चोरी होने की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना डोंगरगांव में अपराध पंजीबद्ध किया गया।

वहीं दूसरे प्रकरण की प्रार्थिया संतोषी सोरी ने 01 सितंबर को अपने घर के आंगन में रखे टीवीएस ज्यूपिटर वाहन कीमती करीबन 50 हजार रुपए को चोरी होने की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना डोंगरगांव में अपराध पंजीबद्ध किया गया। 

डोंगरगांव थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा एवं टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना के संबंध में प्रार्थिया से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी करते प्रकरण में आरोपी चंद्रभान वैष्णव को पकडक़र घटना के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा वाहन एवं सोने के आभूषण चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया।

जिस पर आरोपी चंद्रभान वैष्णव को गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी की दोपहिया वाहन एवं सोने का चैन, सोने की अंगूठी एवं सोने का छल्ला को जब्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्रवाई किया गया।


अन्य पोस्ट