राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 सितंबर। अवैध रूप से गांजा परिवहन करने वाले दो तस्करों को केसीजी पुलिस ने गिरफ्तार किया। तस्करों से पुलिस ने 2.721 किलोग्राम गांजा एवं परिवहन में प्रयुक्त वाहन को जब्त किया।
मिली जानकारी के अनुसार 13 सितंबर को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग अवैध रूप से गांजा परिवहन कर रहे हैं। पुलिस ने सचना पर त्वरित कार्रवाई करते चंद्राकर ढाबा के पास खैरागढ़ जाने वाला मेन रोड छुईखदान के पास रेड कार्रवाई की।
यहां दो आरोपी घनश्याम मानिकपुरी उर्फ पप्पू 31 वर्ष निवासी वार्ड नं. 19 रामनगर सुपेला भिलाई एवं प्रवीण कुमार चंदेल 24 वर्ष निवासी कर्मा भवन के पास रामनगर सुपेला भिलाई को पकडक़र उनके कब्जे से 2.721 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमत लगभग 25 हजार एवं परिवहन के लिए प्रयुक्त एक्टिवा वाहन कीमती 70 हजार रुपए को जब्त किया गया। आरोपियों के विरूद्ध थाना छुईखदान में धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों को 14 सितंबर को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।


