राजनांदगांव

राजनांदगांव, 13 सितंबर। मारपीट व चाकूबाजी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की। आरोपी के कब्जे से एक नग लोहे का धारदार बटनदार चाकू जब्त किया।
मिली जानकारी के अनुसार 11 सितंबर को प्रार्थी रामचंद्र वर्मा 25 साल निवासी ग्राम चिंगली पुलिस चौकी जालबांधा थाना खैरागढ़ द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि 11 सितंबर को मोटर साइकिल से अपनी बहनों को लेने राजनांदगांव आया था। बहनों को लेकर वापस गांव जाने के लिए करीब 15 बजे नगर निगम कार्यालय राजनांदगांव के सामने बस स्टॉप के पास खड़ा था कि उसी समय लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू जोशी नामक लडक़ा आन-जाने वालों को नशे की हालत में अश्लील गाली-गलौज कर रहा था। इसे देखकर गाली-गुप्तार करने लगा, जिसे मना करने पर इसके साथ मारपीट करते अपने पास रखे लोहे के धारदार चाकू से बांये हाथ की उंगली में वारकर चोंट पहुंचाया एवं जान से मारने की धमकी देना बताया। रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ अप.क्र. 492/25 धारा 296, 118 (1), 351 (2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया जाकर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
पुलिस ने टीम भेजकर आरोपी की पता तलाश कर मुखबीर की सूचना पर आरोपी लक्ष्मीकांत जोशी 26 वर्ष निवासी स्टेशनपारा शिक्षक नगर को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी से पूछताछ पर जुर्म स्वीकार किया। जिसके कब्जे से एक बटनदार धारदार चाकू जब्त कर प्रकरण में धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट समाहित कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनांदगांव में दाखिल किया गया।