राजनांदगांव

30 नशेडिय़ों से पुलिस ने लिखाया निबंध
13-Sep-2025 8:20 PM
30 नशेडिय़ों से पुलिस ने लिखाया निबंध

राजनांदगांव, 13 सितंबर। सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर व नशा कर घूमने एवं हल्ला-गुल्ला, हड़दंग करने वाले 30 से भी अधिक लोगों को पुलिस ने थाना में परेड कराया। नशे के दुष्प्रभावों के संबंध में ऐसे लोगों को सबक देते थाना ठेलकाडीह में सख्त चेतावनी दी गई।

मिली जानकरी के अनुसार 12 सितंबर को केसीजी पुलिस टीम द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीकर घूमने एवं हल्ला-गुल्ला व हुडदंग करने वाले 30 से भी अधिक लोगों को थाना ठेलकाडीह में परेड कराकर  सख्त चेतावनी दी गई और नशे के दुष्प्रभावों के संबंध में निबंध लिखवाकर नशा छोडऩे सबक सिखाया गया।  साथ ही यातायात नियमों का पालन करने व साइबर फ्रॉड से बचने की हिदायत भी दी गई।


अन्य पोस्ट