राजनांदगांव

10 प्रकरण में 10 आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई
13-Sep-2025 8:10 PM
 10 प्रकरण में 10 आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई

राजनांदगांव, 13 सितंबर। आबकारी एक्ट के तहत पुलिस ने 10 प्रकरण में 10 आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई की। अवैध शराब मामलों में आबकारी एक्ट के तहत 8 आरोपियों से 278 पौवा देशी शराब  एवं 151 पौवा अंग्रेजी शराब जब्त एवं बिक्री रकम जब्त किया। आरोपियों पर आबकारी एक्ट की धारा 36(च) के तहत वैधानिक कार्रवाई की गई।

मिली जानकारी के अनुसार एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक वैशाली जैन के पर्यवेक्षण में 12 सितंबर को अवैध शराब के विरूद्ध कार्रवाई करने हेतु समस्त थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया था, जिस पर थाना डोंगरगढ़, कोतवाली, बसंतपुर, ओपी चिखली और चिचोला द्वारा 34(2) एवं 34(1) आबकारी एक्ट के तहत 5 प्रकरण में 5 आरोपियों के कब्जे से 226 पौवा देशी शराब कीमती 20270 रुपए व बिक्री रकम 5170 रुपए, 151 पौवा अंग्रेजी शराब कीमती 18360 रुपए बरामद किया गया तथा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत 03 प्रकरण में 03 आरोपियों के कब्जे से 52 पौवा देशी शराब कीमती 4340 रुपए व बिक्री रकम 380 रुपए बरामद कर जुमला कीमती 48540 रुपए जब्त किया गया। साथ ही ओपी मोहारा एवं तुमड़ीबोड़ द्वारा 36(च) के तहत 1-1 कार्रवाई कर  आरोपियों को जेल भेजा गया।


अन्य पोस्ट