राजनांदगांव

18 को आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे पायलट
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 सितंबर। भाजपा की जनविरोधी नीतियों और लोकतंत्र विरोधी कार्यशैली के खिलाफ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा देशभर में ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है। जिसको लेकर एआईसीसी महासचिव व छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट राजनांदगांव जिले में आगमन हो रहा है। छग प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देशानुसार राजनांदगांव जिले में आगामी 18 सितंबर को शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा व ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भागवत साहू के नेतृत्व में जिला स्तरीय वोट चोर गद्दी छोड़ कार्यक्रम का आगाज किया जा रहा है।
कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संगठन, प्रशासन मलकीत सिंह गेंदू बैठक लेकर दिशा-निर्देश देंगे। बैठक में उनके साथ विधायकगण भोलाराम साहू, दलेश्वर साहू, हर्षिता स्वामी बघेल, राजनांदगांव विधानसभा प्रत्याशी गिरीश देवांगन, प्रदेश पदाधिकारीगण, जिले के वरिष्ठ कांग्रेस, जनपद, नगरीय निकाय के जनप्रतिनिधि, मोर्चा, प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, पदाधिकारीगण की उपस्थिति में कल 14 सितंबर को दोपहर 2.30 बजे सतनाम भवन नंदई चौक में आयोजित की गई है। शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अमित चंद्रवंशी ने जिले के कांग्रेसजनों से उपस्थिति की अपील की है।