राजनांदगांव

मृतकों के परिजनों से मिलकर बंधाया ढांढस
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 सितंबर। कांग्रेस नेता गिरीश देवांगन ने पूर्व महापौर हेमा देशमुख समेत कई नेताओं के साथ एसपी मोहित गर्ग से भेंटकर नवागांव में तीन युवकों की हत्या की घटना को लेकर चर्चा की।
देवांगन ने शहर में बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं पर चिंता जाहिर करते एसपी से पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था पर ध्यान देने की मांग की। शुक्रवार को कांग्रेस नेता देवांगन ने नवागांव जाकर मृतकों के परिजनों से ढांढस बंधाया। घटना को लेकर शोक व्यक्त करते उन्होंने दोषियों को सख्त दंडित करने और यथासंभव मदद करने का आश्वासन दिया। घटनाक्रम की जानकारी देते हुए उन्होंने पुलिस को वारदात के लिए जिम्मेदार ठहराया। बीते दिनों गणेश उत्सव पर्व पर गैंगवार में तीन युवकों की जान चली गई थी।
देवांगन ने पीडि़त परिवारों को कांग्रेस द्वारा मदद करने का भी भरोसा दिया। इसके बाद एसपी कार्यालय पहुंचकर कांग्रेस नेताओं ने पूरे मामले की जांच करने की मांग की। कांग्रेस नेता देवांगन ने एसपी से कहा कि न सिर्फ राजनंादगांव बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ में अपराधियों का बोलबाला है। पुलिस का वर्चस्व बदमाशों के सामने बौना हो रहा है। ऐसे में आम लोगों के जीवन में अपराध के चलते सीधा प्रतिकूल असर पड़ रहा है।
पूर्व महापौर हेमा देशमुख ने भी एसपी गर्ग से राजनांदगांव में हो रहे सिलसिलेवार आपराधिक घटनाओं को गंभीरता से लेने पर जोर दिया। एसपी से उन्होंने कहा कि शहर की सुकून, शांति व कानून व्यवस्था को लिए अपराधी एक बड़ी चुनौती बनकर उभरे हैं। कांग्रेस नेताओं ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और गृहमंत्री विजय शर्मा के प्रभार वाले जिले में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों को लेकर काफी चिंता जाहिर की। एसपी ने कांग्रेस नेताओं को इस बात के लिए आश्वास्त किया है कि ऐसी घटनाओं की पुनर्रावृत्ति न हो इस पर पूरी जिम्मेदारी के साथ काम कर रहे हैं। एसपी से मुलाकात करने वालों में आसिफ अली, अमित चंद्रवंशी, निखिल द्विवेदी, झम्मन देवांगन समेत अन्य लोग शामिल थे।