राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 सितंबर। सोमनी इलाके के जोरातराई स्थित रेल्वे ट्रैक में सप्ताहभर पहले एक युवक का शव मिलने की घटना की जांच में हत्या की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी ने अपने साथी की उसकी प्रेमिका से बढ़ते संबंध से चिढक़र वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। घटना में शामिल एक और युवक को सहयोगी होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक जोरातराई रेल्वे ट्रैक में बीते 7 सितंबर को एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया। प्रथम दृष्टया हत्या होने की आशंका के आधार पर जांच शुरू की गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या होने की पुष्टि हुई। वहीं पुलिस ने शव की शिनाख्ती राजनंादगांव के गौरीनगर के रहने वाले अजय सिन्हा के रूप में की। पुलिस ने आरोपियों की खोजबीन की शुरूआत करते मृतक के खास दोस्त अनिल डौंडे और उसके सहयोगी तुलेश साहू को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में मुख्य आरोपी ने हत्या की वजह का खुलासा करते बताया कि उसका एक विवाहिता से प्रेम संबंध था। पिछले कई दिनों से वह प्रेमिका को पत्नी के तौर मानते हुए गौरीनगर में एक मकान में किराये में रखा था। इस बीच उसे एक काम से बहन के गांव जाना पड़ गया। इस दौरान मृतक अजय सिन्हा को प्रेमिका और उसके बच्चों की देखभाल की जिम्मेदारी दी थी। इसी बीच प्रेमिका और मृतक के बीच प्रेम संबंध कायम हो गया। मृतक उसे लगातार मिलने लगा। यह जानकारी मिलने के बाद आरोपी ने उसे रास्ते से हटाने के लिए प्लान बनाया। 7 सितंबर को एक बाइक में मृतक को लेकर जोरातराई पहुंचा। वहां पहले से ही तुलेश साहू मौजूद था, फिर सभी ने शराब पी। इस दौरान मुख्य आरोपी ने चाकू और पत्थर से अजय की हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद शव को रेल्वे ट्रैक के पास छोड़ दिया। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।