राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 सितंबर। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने गुरुवार को भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय पहुंचकर नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर की तैयारियों का जायजा लिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर 17 सितम्बर को जिला प्रशासन एवं भारतीय रेडक्रास सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय राजनांदगांव में गंभीर एवं सामान्य बीमारियों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है।
कलेक्टर भुरे ने स्वास्थ्य जांच कराने वाले नागरिकों एवं मरीजों के पंजीयन काउंटर और बैठक व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य जांच कराने वाले नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने चाहिए। इसके लिए पर्याप्त मात्रा में ओपीडी कक्ष, पंजीयन काउंटर, वालिंटियर, सांकेतिक बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य शिविर में आने वाले विशेषज्ञ डॉक्टर्स के कक्ष, ओपीडी कक्ष, लैब टेस्टिंग और सेम्पल कलेक्शन कक्ष, दवाई वितरण कक्ष का निरीक्षण किया। स्वास्थ्य शिविर में पेयजल एवं साफ-सफाई की पूरी व्यवस्था रखने के निर्देश दिए।
नागरिकों को शिविर स्थल तक आने के लिए बस स्टैंड से नि:शुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश परिवहन अधिकारी को दिए। इसके साथ ही शिविर स्थल आने जगह-जगह सांकेतिक बोर्ड एवं बैनर्स लगाने कहा। जिससे स्वास्थ्य जांच कराने आने वाले नागरिकों को असुविधा नहीं होनी चाहिए।
उल्लेखनीय है कि नागरिकों में स्वस्थ एवं सेहतमंद रहने तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के लिए 17 सितम्बर को नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। स्वास्थ्य शिविर में गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों को शासकीय एवं निजी अस्पतालों के रायपुर, दुर्ग, भिलाई से आए विशेषज्ञ चिकित्सक जनसामान्य को चिकित्सा सेवाएं देंगे।
इस अवसर पर डीन मेडिकल कालेज डॉ. पंकज लुका, अधीक्षक मेडिकल कॉलेज अस्पताल डॉ. अतुल देशकर, उप अधीक्षक मेडिकल कॉलेज डॉ. पवन जेठानी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरतन, आयुक्त नगर निगम अतुल विश्वकर्मा, डिप्टी कलेक्टर प्रकाश टंडन, डिप्टी कलेक्टर अभिषेक तिवारी, लोक निर्माण के अधिकारी सहित अन्य अधिकारी एवं चिकित्सक उपस्थित थे।