राजनांदगांव

युगांतर में हिंदी सप्ताह का आयोजन
12-Sep-2025 5:00 PM
युगांतर में हिंदी सप्ताह का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 सितंबर।
 युगांतर पब्लिक स्कूल में हिन्दी विभाग द्वारा हिन्दी सप्ताह का शानदार आयोजन संपन्न हुआ। इसके तहत कक्षा 6 वीं से 8वीं तथा कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए अन्तर्गृह काव्य पाठ तथा वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित हुई।
प्रतियोगिता में सत्यम, शिवम, सुन्दरम और मधुरम गृह के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। काव्य पाठ प्रतियोगिता में प्रत्येक गृह से तीन-तीन विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें 6वीं से 8वीं तक के वर्ग में प्रथम जिया रामटेके (शिवम गृह), आराध्या (सुंदरम गृह), द्वितीय नवीन (शिवम गृह), तनु (सत्यम गृह), तृतीय आराध्या जैन (शिवम गृह), प्रोत्साहन पुरस्कार ऋतिक  नायर (सुंदरम गृह) तथा कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के वर्ग में प्रथम आर्या राहटगांवकर (सुंदरम गृह), द्वितीय सायली कोठारी (सुंदरम गृह), तृतीय रीत शुक्ला (मधुरम गृहद्ध रहे।

इसी तरह अन्तर्गृह वाद-विवाद प्रतियोगिता में कक्षा 6वीं से 8वीं तक के वर्ग के पक्ष में प्रथम भक्ति नाहटा (सुंदरम गृह), द्वितीय ईशलीन कौर बग्गा ( शिवम गृह), उमा भारती पैकरा (सत्यम गृह), तृतीय ऋषा जैन (मधुरम गृह) तथा विपक्ष में प्रथम दु्रवि कोठारी (शिवम गृह), द्वितीय सौहाद्र्र (सत्यम गृह), तृतीय विहान भुरे ( सुंदरम), तारिशी सिंह राजपूत (मधुरम गृह) रहे। कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के वर्ग के पक्ष में प्रथम हिमानी जोगी ( मधुरम गृह), द्वितीय वर्षा सोनी (सुंदरम गृह), धनंजय सोनवानी (शिवम गृह), तृतीय घनिष्ठा जैन ( सत्यम गृह) तथा विपक्ष में प्रथम जिज्ञासा सिंह, प्रथम गोयल (मधुरम गृह), द्वितीय अंकित शर्मा (सत्यम गृह), तृतीय अभय सोनी ( शिवम गृह) रहे।
विद्यालय के प्राचार्य मधुसूदन नायर ने कहा कि हिंदी सप्ताह मनाते युगांतर गौरवान्वित महसूस कर रहा है। हमें इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेने से किसी भाषा का मर्म समझ में आता है और हमें यह अनुभव होता है कि हम भाषाई शिक्षा के किस पायदान में खड़े हैं। इन प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने अच्छी तरह से मेहनत की है। उन्होंने विद्यार्थियों को निरंतर भाषाई शिक्षा प्राप्त करने प्रेरित किया।
यह प्रतियोगिता हिंदी विभागाध्यक्ष वीएन राय के मार्गदर्शन में हिंदी विभाग के शिक्षक-शिक्षिकाओं के सहयोग से सफलतापूर्वक आयोजित हुई। कक्षा 6वीं से कक्षा 8वीं की काव्य-पाठ प्रतियोगिता के निर्णायक मेघा जस्सल, परमजीत ठाकुर तथा वाद-विवाद प्रतियोगिता के निर्णायक श्वेता मूंदड़ा, मधु ठाकुर रहे।

कक्षा 9वीं से 12वीं तक के वर्ग की काव्य पाठ प्रतियोगिता के निर्णायक रिंकू राय, बलवंत निषाद तथा वाद-विवाद प्रतियोगिता के निर्णायक रिंकू राय, मदनमोहन कालबांधे रहे। प्रतियोगिता के संचालन में अविका खंडेलवाल, जानवी डागा, अन्वेषा जैन, द्रुवि  कोठारी तथा आमंत्रण पत्र के निर्माण में चित्राक्षी नेताम, सुनिधि मिंज ने अमूल्य योगदान दिया। विद्यालय की प्रबंध समिति ने आयोजन की सफलता पर हर्ष प्रकट किया है।
 


अन्य पोस्ट