राजनांदगांव
दो बदमाशों के विरूद्ध कार्रवाई
12-Sep-2025 4:58 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 सितंबर। डोंगरगांव पुलिस ने बदमाशों के विरूद्ध कार्रवाई अभियान के तहत 2 अनावेदकों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कारवाई कर एसडीएम न्यायालय में पेश किया। मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी डोंगरगांव निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा द्वारा अपने थाना क्षेत्र में टीम के साथ लगातार गश्त पेट्रोलिंग कर अवैध गतिविधियों एवं असामाजिक तत्वों पर नजर रख रही है। साथ ही क्षेत्र में डोंगरगांव पुलिस द्वारा मुहिम छेड़ दी है। इस अभियान के तहत थाना क्षेत्र में उत्पात मचाने वाले असमाजिक तत्वों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर धारा-170/126, 135(3) बीएनएसएस के तहत ईस्तगासा तैयार कर एसडीएम न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है। अनावेदक लिखुराम 24 साल निवासी सालिकझिटिया और धर्मेन्द्र निषाद 30 साल निवासी चांदो शामिल हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे