राजनांदगांव

दहशत फैलाने वाले 5 के खिलाफ कार्रवाई, भेजा जेल
12-Sep-2025 4:57 PM
दहशत फैलाने वाले 5 के खिलाफ कार्रवाई, भेजा जेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 सितंबर।
क्षेत्र में उत्पात मचाकर दहशत फैलाने वाले 5 असामाजिक तत्वों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर जेल भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक रामेन्द्र सिंह के नेतृत्व में असामाजिक तत्वों के खिलाफ  लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
बुधवार को बजरंग चौक,  संगम चौक तुलसीपुर एवं अटल आवास केशर नगर मे कुछ लडक़ों द्वारा उत्पात मचाकर दहशत फैला रहे है एवं आने जाने वाले लोगों के साथ छिटाकसी कर वाद विवाद झगड़ा लड़ाई कर रहे है कि सूचना पर तत्काल पुलिस पार्टी भेजकर मौके पर समझाईश देने प्रयास किया गया। जो पुलिस को देखकर काफी उत्तेजित होकर मारने पीटने पर अमादा हो गये जिन्हे तत्काल धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर धारा 126ए 135;3द्ध बीएनएसएस के तहत कार्यवाही कर प्रतिबंधित करने  कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया। जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनांदगांव मे दाखिल किया गया। आगे भी असामाजिक तत्वो के खिलाफ  लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।


अन्य पोस्ट