राजनांदगांव

25 के विरूद्ध कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई
12-Sep-2025 4:53 PM
25 के विरूद्ध कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 सितंबर।
सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर घूमने एवं हल्ला-गुल्ला व हुड़दंग करने वाले लगभग 100 लोगों के खिलाफ खैरागढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते थाना में परेड कराया। साथ ही पुलिस ने नशे एवं नशेबाजों के विरूद्ध सख्त मुहिम छेड़ दिया। वहीं सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वाले 25 व्यक्तियों पर भी कोटपा एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की गई।
मिली जानकारी के अनुसार 10 सितंबर को केसीजी पुलिस टीम द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर घूमने एवं हल्ला-गुल्ला व हुड़दंग करने वाले लगभग 100 लोगों को खैरागढ़ थाना में लाकर चेतावनी देकर परेड कराया और नशे के दुष्प्रभावों के संबंध में लिखवाकर नशा छोडऩे के लिए विशेष हिदायत दिया गया। साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर धुम्रपान करने वाले 25 व्यक्तियों पर भी कोटपा एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की गई। आम नागरिकों को नशामुक्त शहर बनाने अपील भी की जाती है।


अन्य पोस्ट