राजनांदगांव

खैरागढ़ के दाऊचौरा गांव का मामला
राजनांदगांव, 12 सितंबर। खैरागढ़ जिले के गातापार जंगल क्षेत्र से एक मरीज को छोडक़र लौट रहे एक एम्बुलेंस के वाहन चालक ने एक बाइक सवार को अपनी चपेटे में ले लिया। जिससे बाइक चालक की मौत हो गई। पुलिस ने एम्बुलेंस चालक को हिरासत में लेकर जांच में जुटी हुई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गातापार जंगल क्षेत्र में एम्बुलेंस में सवार एक मरीज को छोडक़र वापस राजनांदगांव लौट रही थी, तभी दाऊचौरा के पास एम्बुलेंस चालक तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाते एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक को घसीटते हुए एम्बुलेंस दूर तक घसीटते एक मकान की दीवार को तोडक़र घर के अंदर घुस गई। इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस की गश्ती टीम मौके पर पहुंचकर तत्काल युवक को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि मृतक बाइक सवार की पहचान डोंगरगांव क्षेत्र के ग्राम दीवानझिटिया के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।