राजनांदगांव

आग से दो युवतियां झुलसी
12-Sep-2025 3:21 PM
आग से दो युवतियां झुलसी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 12 सितंबर। खाना बनाने के दौरान गौरीनगर इलाके के एक मकान में आग लगने की घटना सामने आई है। आगजनी की घटना से जहां मकान का सामान पूरी तरह जल गया। वहीं मकान में निवासरत दिव्यांग युवतियां बुरी तरह से आगजनी में झुलस गई, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गौरीनगर क्षेत्र के गली नं. 3 के एक मकान में दो दिव्यांग युवतियां निवासरत है। बीती रात करीब 8.30 बजे खाना बनाने के दौरान आग लगने से घर के सामान जहां जलने लगे। वहीं मकान में रहने वाली दो दिव्यांग युवतियां रेखा और मालती भी आग की चपेट में आ गई। बताया गया कि आग लगने की घटना में एक युवती के एक आंख और पैर और दूसरी युवती के पैर, हाथ और कमर भी जल गया। 

इधर मकान में आगजनी की घटना की जानकारी मिलने पर वार्ड पार्षद  हफीज खान समेत धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, युनूस फ्रांसिस, लक्की, प्यारेलाल साहू, जाकिर खान, हारिश खान एवं वार्ड के अन्य लोग पानी लेकर आग बुझाने की कोशिश में लगे रहे और फायरब्रिगेड को सूचना दी गई। इस दौरान कुछ लोग मकान में प्रवेश कर युवतियों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। बताया गया कि आगजनी के दौरान मकान के अंदर एक गैस सिलेंडर भी रखा हुआ था, जिसे मौके पर मौजूद लोगों ने घर से निकालकर तालाब में डाल दिया था। इस आगजनी में दोनों युवतियां  बाल-बाल बच गई।

 

आग बुझाने के दौरान सांप ने डसा

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार देर शाम गौरीनगर इलाके के एक मकान में आगजनी की घटना हुई। आगजनी को बुझाने के दौरान वार्ड के ही प्रकाश राव नामक व्यक्ति को एक सांप ने डस लिया, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल भिजवाया गया। बताया गया कि प्रकाश की स्थिति भी अभी सामान्य है।


अन्य पोस्ट