राजनांदगांव

टैरिफ का असर भारत से ज्यादा अमेरिका पर दिखने लगा-चौधरी
11-Sep-2025 9:57 PM
टैरिफ का असर भारत से ज्यादा अमेरिका पर दिखने लगा-चौधरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 सितंबर।
भाजपा नेता अशोक चौधरी ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने का असर भारत से ज्यादा अमेरिका पर दिखाई देने लगा है।
ज्ञात हो कि टैरिफ  लगने से भारत का निर्यात कम हो जाएगा, लेकिन अमेरिका में टैरिफ  के कारण महंगाई बढ़ गई है और रोजमर्रा की चीज के भाव आसमान छू रहे हैं। राजनांदगांव के अमित झा जो अमेरिका के न्यू जर्सी में रहते हैं। उन्होंने बातचीत के दौरान बताया कि जो आटा पहले 22 डॉलर में आता था, जो करीब 8 किलो होता था। अब वही आटा 34 डॉलर में मिलने लगा है।

दवाइयों के दाम भी बढ़ गए हैं। इसके अलावा डोनाल्ड ट्रंप के बयान के मुताबिक भारत के दवाइयों पर 100 प्रतिशत टैरिफ  लगाने की बात कही है। इससे उनके देश अमेरिका में दवाइयां मिलना मुश्किल हो जाएगी। भारत की जेनेरिक दवाई अमेरिका में लोकप्रिय है और विश्वसनीय है। भारत के दवाइयों का निर्यात अमेरिका के कुल खपत का 40 प्रतिशत है। इस तरह से देखा जाए तो डोनाल्ड ट्रंप अपने लिए ही गड्ढा खोद रहे हैं।
अमित झा ने बताया कि अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफत शुरू हो गई है।

यह कहने में कोई अतिशयोक्ति नहीं है कि राष्ट्रपति पद के एक वर्ष समाप्त होते ही डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति पद से हटाने की मुहिम प्रारंभ हो जाएगी और डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति पद से अपदस्थ हो सकते हैं। अमेरिकी अखबारों के मुताबिक वहां के पक्ष और विपक्ष के नेता यह कहने लगे हैं कि अमेरिका और भारत के रिश्तों में जो सुधार 25 वर्षों के अथक मेहनत से बना था वह डोनाल्ड ट्रंप ने अपने जिद्द की वजह से नष्ट कर दिया है। इसका खामियाजा अमेरिका के लोग भुगत रहे हैं। इसका खामियाजा डोनाल्ड ट्रंप को भी भुगतना पड़ेगा।


अन्य पोस्ट