राजनांदगांव

एनएसयूआई ने दिया समर्थन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 सितंबर। राजनांदगांव के दिग्विजय महाविद्यालय में छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर एनएसयूआई के नेतृत्व में महाविद्यालय के ऑटोनॉमस डिपार्टमेंट में लगाया ताला।
एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अमर झा ने कहा कि विगत दिनों महाविद्यालय के बी कॉम के छात्रों के साथ महाविद्यालय के प्राचार्य से मुलाकात की गई थी, क्योंकि बी. कॉम सेकंड सेमेस्टर के बिजनेस मैथेमेटिक्स विषय में बहुत से छात्र अनुत्तीर्ण हुए हैं। जबकि छात्रों का कहना है कि एक ही विषय में बहुत छात्र कैसे अनुत्तीर्ण हो सकते हैं। जबकि उनका पेपर अच्छा बना है। महाविद्यालय लगातार नए-नए नियमों का हवाला देकर अपने दायित्वों से पीछे नहीं हट सकता है। छात्रों को उनके पेपर कि हार्डकॉपी देना चाहिए और रिचेक करना चाहिए। इस कारण आज छात्रों ने महाविद्यालय में ताला लगाया जिसमें एनएसयूआई ने अपना समर्थन दिया।
एनएसयूआई प्रदेश महासचिव राजा यादव ने बताया कि अगर छात्रों का पेपर रिचेक नहीं होता है और वह छात्र उत्तीर्ण नहीं होते हैं, तो उनका पांचवे सेमेस्टर में एडमिशन नहीं हो पाएगा और उनका साल बर्बाद हो जाएगा। ऐसे में महाविद्यालय प्रशासन को छात्रों का साथ देना चाहिए और उनके साथ न्याय होना चाहिए। प्रदर्शन के दौरान छात्रसंघ पूर्व अध्यक्ष युवा नेता ऋषि शास्त्री ने कहा कि गलती विद्यार्थियों की कॉलेज और प्राध्यापक की नहीं, यह शिक्षा की नीतियों की लड़ाई है। इस नीति से छात्र-छात्राओं को शिक्षा से दूर करने की बहुत बड़ी साजिश हो रही है। यह स्थिति प्रदेशभर के कॉलेज की है। सरकार चाहे तो नीतियों में संशोधन कर सकती है।
एनएसयूआई प्रदेश सचिव शुभम प्रजापति एवं विधानसभा अध्यक्ष उज्ज्वल निर्मलकर ने कहा कि एनएसयूआई हमेशा छात्रों के हित में कार्य करती है। अगर छात्रों के साथ गलत हुआ तो महाविद्यालय प्रशासन को फिर उनका पेपर रिचेक करवाना चाहिए।
और दूध का दूध और पानी पानी होना चाहिए...
छात्र नेता राहुल साहू ने कहा कि महाविद्यालय ने एक नया नियम बनाया है। आरटीआई के तहत छात्र अपना उत्तर पुस्तिका नहीं ले सकते हैं। इसका विरोध हम करके है। इस दौरान राजा यादव, जिला अध्यक्ष अमर झा, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ऋषि शास्त्री, प्रदेश सचिव शुभम प्रजापति, डोंगरगांव विधानसभा अध्यक्ष उज्ज्वल निर्मलकर, जिला उपाध्यक्ष मोहित कोचरे, जिला उपाध्यक्ष वासुदेव साहू, जिला महासचिव जयंत पटेल, जिला उपाध्यक्ष हर्ष साहू, राहुल साहू, मीनाक्षी साहू, झरना देवांगन, उषा यादव, मोनिका निषाद, उमेश्वरी साहू, गोविंद कुमार साहू, खुशबू सिन्हा, प्रमोद कुमार, ओजस ऊके एवं एनएसयूआई के कार्यकर्ता तथा छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित थे।