राजनांदगांव

बेटी के शिक्षित होने से पूरे परिवार की तरक्की और पीढ़ी का निर्माण - रमन
11-Sep-2025 6:14 PM
बेटी के शिक्षित होने से पूरे परिवार की तरक्की और पीढ़ी का निर्माण - रमन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 सितंबर।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह 4 सितंबर को ग्राम सुकुलदैहान में आयोजित लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। विस अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने ग्राम सुकुलदैहान में कुल 2 करोड़ 50 लाख 19 हजार रुपए की लागत से 3 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।

विस अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने ग्राम सुकुलदैहान में 1 करोड़ 78 लाख 23 हजार रुपए की लागत से स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम हायर सेकंडरी स्कूल के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने 10 लाख रुपए की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण तथा 61 लाख 96 हजार रुपए की लागत से नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का भूमिपूजन किया। विस अध्यक्ष डॉ. सिंह ने ग्राम सुकुलदैहान के विकास कार्यों के लिए 10 लाख रुपए की घोषणा की। उन्होंने पोट्ठ लईका अभियान के अंतर्गत चिन्हांकित 8 नन्हे बच्चों को कुपोषण दूर करने सुपोषण किट का वितरण किया। उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने 10वीं एवं 12वीं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली शासकीय स्कूलों की छात्राओं को प्रोत्साहन राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत हितग्राहियों को आवास पूर्ण होने पर प्रतीकात्मक रूप से चाबी और प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

डॉ. सिंह ने कहा कि जिले में पोट्ठ लईका पहल अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत कम वजन एवं कुपोषित बच्चों को सुपोषण की श्रेणी में लाने के लिए बच्चों को पौष्टिक आहार एवं स्वास्थ्य की जांच कर निगरानी में रखा जाता है। उन्होंने कहा कि सरस्वती सायकल वितरण योजना के अंतर्गत जिले के 6 हजार 531 छात्राओं को साइकिल वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक घर में बेटी शिक्षित होने से पूरे परिवार की तरक्की और पीढ़ी का निर्माण होता है।

सांसद संतोष पांडे ने कहा कि शिक्षक एक शिल्पकार होता है। शिक्षक के सानिध्य में बच्चे विद्वान बन जाते हैं। शिक्षकों की आज्ञा मानते उनके कहे अनुसार चलते आगे बढ़ते हैं तो देश के श्रेष्ठ नागरिक और एक अच्छे स्थान में पहुंच सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज ग्राम सोमनी से नि:शुल्क नीट और जेईई ऑनलाईन कोचिंग प्रारंभ की गई है। जिससे बच्चों को मेडिकल और इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा के लिए मदद मिलेगी।
कार्यक्रम को सुकुलदैहान सरपंच सरस्वती चंद्रवंशी और शाला विकास समिति अध्यक्ष अशोक देवांगन ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर किरण वैष्णव, किरण साहू, प्रतिमा चंद्राकर, देवकुमारी साहू, कोमल सिंह राजपूत, खूबचंद पारख, पद्मश्री फूलबासन यादव, भावेश बैद, कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे, जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह, अपर कलेक्टर प्रेमप्रकाश शर्मा, एसडीएम राजनांदगांव खेमलाल वर्मा, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण, जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास सिंह बघेल सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, ग्रामीणजन एवं स्कूली विद्यार्थी उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट