राजनांदगांव

प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से चिंताराम के बिजली बिल की चिंता हुई दूर
11-Sep-2025 6:09 PM
प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से चिंताराम के बिजली बिल की चिंता हुई दूर

सोलर पैनल लगाने पर 15 से 30 हजार  तक का अतिरिक्त अनुदान देने की घोषणा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 सितंबर।
शासन की प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना उपभोक्ताओं के लिए किफायती और उपयोगी साबित हो रही है। सौर ऊर्जा न केवल पर्यावरण हितैषी है, बल्कि भविष्य की ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। जिले में इस योजना के प्रति आमजन में तेजी से रूचि बढ़ रही है और लोग अपने घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाकर बिजली बचत के साथ-साथ ऊर्जा-दाता भी बन रहे हैं।

सृष्टि कॉलोनी निवासी चिंताराम चंद्रवंशी ने बताया कि उन्होंने मार्च 2025 में अपने घर की छत पर 5 किलोवाट क्षमता का सोलर पैनल स्थापित किया है। इस पर करीब 3 लाख रुपए की लागत आई। जिसमें शासन से उन्हें 78 हजार रुपए का अनुदान मिला था। उन्होंने बताया कि पहले हर माह उनका बिजली बिल 2000 से 2500 रुपए आता था। गर्मी के दिनों में यह खर्च 3000 रुपए से अधिक हो जाता था, लेकिन सौर पैनल लगाने के बाद मार्च 2025 से अब तक उनका बिजली बिल शून्य आ रहा है। इतना ही नहीं अतिरिक्त बिजली का उत्पादन होने पर वह ग्रिड में भी जमा हो रही है। जिसका उपयोग जरूरत पडऩे पर भविष्य में किया जा सकता है।

चिंताराम ने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना बेहद उपयोगी है। उन्होंने बताया कि अब छत्तीसगढ़ सरकार ने भी प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत सोलर पैनल लगाने पर 15 से 30 हजार रुपए तक का अतिरिक्त अनुदान देने की घोषणा की है। जिससे उपभोक्ताओं को अब दोहरा लाभ मिलेगा।


अन्य पोस्ट