राजनांदगांव

चाकू लहराने वाला आरोपी गिरफ्तार
11-Sep-2025 6:06 PM
चाकू लहराने वाला आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 सितंबर।
चाकू लहराकर आम जनता को डराने वाले आरोपी को डोंगरगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी से धारदार लोहे का चाकू जब्त किया। आरोपी के विरूद्ध 25, 27 आम्र्स एक्ट की कार्रवाई कर जेल भेजा गया। गिरफ्तार आरोपी के विरूद्ध इसके पूर्व 2 आबकारी एक्ट के प्रकरण दर्ज हैं।

मिली जानकारी के अनुसार 9 सितंबर को डोंगरगढ़ पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति होटल राज इन डोंगरगढ़ चौक के पास धारदार चाकू लहराकर आम जनता को डरा-धमका रहा है। सूचना पर डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर चाकू लहरा रहे व्यक्ति को रंगे हाथ पकडक़र आरोपी बलराम यादव 30 साल निवासी वार्ड नं. 01 खुंटापारा डोंगरगढ़ के विरूद्ध धारा. 25, 27 आम्र्स की कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। गिरफ्तार आरोपी आदतन अपराधिक प्रवृत्ति का है। इसके पूर्व आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 444/2020 धारा-34(1) आबकारी एक्ट एवं अप.क्र. 570/2019 धारा. 34(1) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध होना पाया गया है।
 


अन्य पोस्ट