राजनांदगांव

नि:शुल्क ऑनलाइन कोचिंग, जेईई-नीट के विद्यार्थियों के भविष्य के लिए बेहतरीन पहल - रमन
11-Sep-2025 4:49 PM
नि:शुल्क ऑनलाइन कोचिंग, जेईई-नीट के विद्यार्थियों के भविष्य के लिए बेहतरीन पहल - रमन

 जिले के 11 केन्द्रों में 648 बच्चे होंगे लाभान्वित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 सितंबर।
छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने बीते दिनों राजनांदगांव विकासखंड के हायर सेकंडरी स्कूल ग्राम सोमनी में नि:शुल्क ऑनलाइन जेईई-नीट कोचिंग का शुभारंभ किया। इस दौरान राजनांदगांव विधानसभा के 18 हाई एवं हायर सेकंडरी स्कूलों में स्मार्ट बोर्ड का भी शुभारंभ किया गया।

विस अध्यक्ष डॉ. सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जिले में कक्षा 11वीं एवं 12वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को जेईई एवं नीट की तैयारी करने वाले बच्चों के लिए जिले के 11 केन्द्रों में नि:शुल्क ऑनलाइन जेईई नीट कोचिंग की सुविधा दी जाएगी। नि:शुल्क ऑनलाइन जेईई नीट कोचिंग के माध्यम से प्रतिष्ठित संस्थान के विषय विशेषज्ञों द्वारा विद्यार्थियों को विषय विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन दिया जाएगा। बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए यह कोचिंग महत्वपूर्ण एवं उपयोगी साबित होगा।
 उन्होंने कहा कि निजी कोचिंग क्लास में नहीं जाकर यहां प्रारंभ ऑनलाइन कोचिंग से जुडक़र घर एवं स्कूल में ही राष्ट्रीय स्तर परीक्षाओं की तैयारी की सुविधा मिलने जा रही है। इस क्षेत्र के बच्चे प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होकर डॉक्टर, इंजीनियर बने और सफलता प्राप्त करें, ऐसी उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि ऑनलाइन कोचिंग से जुडक़र सभी विद्यार्थी अपनी ऊर्जा को सही दिशा देते सीखे और निरंतर अभ्यास करें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होकर सफलता प्राप्त करना जीवन की बड़ी उपलब्धि है। आपकी मदद के लिए नि:शुल्क ऑनलाईन कोचिंग आधार बना है।

सांसद संतोष पाण्डे ने कहा कि नि:शुल्क ऑनलाइन जेईई-नीट कोचिंग शिक्षा के क्षेत्र में आमुलचूल परिवर्तन है। जिलेभर में 11 केन्द्रों के माध्यम से विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। विद्यादान सबसे बड़ा दान है।
कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने कहा कि नि:शुल्क ऑनलाइन जेईई-नीट कोचिंग शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। विनोबा फाउंडेशन के माध्यम से आधारभूत शिक्षण को मजबूती प्रदान करने का कार्य किया गया। इसके साथ ही नि:शुल्क ऑनलाइन जेईई-नीट कोचिंग के माध्यम से कक्षा 11वीं एवं 12वीं में अध्ययनरत 684 विद्यार्थियों के लिए 2 वर्षीय नीट-जेईई की तैयारी के लिए कक्षाएं शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि कक्षा 11वीं के लिए 2 वर्षीय कार्यक्रम है, ताकि वह बेहतर तैयारी कर सके।


अन्य पोस्ट