राजनांदगांव

निरीक्षक व उप निरीक्षकों का तबादला
11-Sep-2025 3:59 PM
निरीक्षक व उप निरीक्षकों का तबादला

राजनांदगांव, 11 सितंबर। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने एक आदेश जारी कर 6 निरीक्षक एवं 6 उपनिरीक्षकों का तबादला किया है।

 मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक श्री गर्ग ने 10 सितंबर को एक आदेश जारी कर निरीक्षकों एवं उप निरीक्षकों का स्थानांतरण किया। जिसमें निरीक्षक आर्शिवाद रहटगांवकर रक्षित केंद्र से थाना प्रभारी सोमनी, भूषण चंद्राकर डोंगरगढ़ से चौकी प्रभारी सुकुलदैहान, विजय मिश्रा बागनदी से थाना प्रभारी घुमका, बसंत बघेल घुमका से थाना प्रभारी बागनदी, मनीष धुर्वे सुकुलदैहान से थाना प्रभारी मोहारा, ढालसिंह साहू मोहारा से प्रभारी विधि शाखा, उप निरीक्षक कैलाश मरई सायबर सेल से चौकी प्रभारी चिखली, रोहित खूंटे गैंदाटोला से रक्षित केंद्र, सतउराम नेताम बसंतपुर से थाना बागनदी, बलदाऊ चंद्राकर कोतवाली से थाना सोमनी, सुमेन्द्र खरे चिचोला से थाना डोंगरगढ़, नरेश बंजारे डोंगरगढ़ से सायबर सेल स्थानांतरित किए गए हैं।


अन्य पोस्ट