राजनांदगांव

नारेबाजी करते प्रबंधक को हटाने उठाई आवाज
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 सितंबर। खाद की कमी और समिति प्रबंधक को हटाने की मांग को लेकर बुधवार को कांग्रेस नेता निखिल द्विवेदी के नेतृत्व में किसानों ने गले में फांसी का फंदा बांधकर जिला कार्यालय का घेराव किया। किसानों ने नारेबाजी करते प्रबंधक को तत्काल हटाने की मांग की।
सिंघोला क्षेत्र के किसानों ने खाद की कमी को लेकर जिला कार्यालय पहुंचकर खाद उपलब्ध कराने की मांग की। साथ ही ज्ञापन के माध्यम से समिति प्रबंधक और प्राधिकृत अधिकारी को हटाने ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस नेताओं के साथ किसानों ने अपनी मांग को लेकर गले में फांसी का फंदा डालकर जिला कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। किसानों ने कहा कि समिति प्रबंधक को हटाने के लिए एक माह से संघर्ष कर रहे हैं, उन्हें नहीं हटाया गया तो किसान आत्महत्या कर लेंगे, यह संदेश देने इस तरह का प्रदर्शन किया गया।
उन्होंने मांग की है कि किसानों को खाद उपलब्ध कराया जाए और तत्काल समिति प्रबंधक एवं प्राधिकृत अधिकारी को हटाया जाए। किसानों का कहना है कि समिति प्रबंधक पर कई भ्रष्टाचार के आरोप हैं। समिति प्रबंधक को हटाने के लिए एक माह से मांग कर रहे हैं लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने मांग रखी है कि सिंघोला समिति से जिन दो युवकों को हटाया गया है, उन्हें वापस काम पर रखा जाए, ऐसा नहीं करने पर किसानों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।