राजनांदगांव

गैंगवार में तीन की हत्या, गुस्साए लोगों का चक्काजाम
11-Sep-2025 1:25 PM
गैंगवार में तीन की हत्या, गुस्साए लोगों का चक्काजाम

चौकी प्रभारी व एएसआई निलंबित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 सितंबर।
शहर के बजरंगपुर  नवागांव में गणेश पर्व के दौरान गैंगवार में तीन लोगों की हत्या की घटना से आहत वार्ड के लोगों ने लचर पुलिस व्यवस्था के खिलाफ सडक़ में उतरकर चक्काजाम कर दिया। 

नवागांव में गणेश पर्व के आखिरी दिन एक गुट के युवकों ने जमकर छुरिया चलाई। जिसमें नगर निगम के एक कर्मचारी समेत तीन की जान चली गई। पुलिस पर इलाके में सुरक्षा को लेकर कोताही बरतने का आरोप लगा। घटना के दिन जहां एक युवक राकेश धीवर की मौत हो गई। वहीं हमले में जख्मी सचिन मानिकपुरी और नगर निगम के कर्मचारी किशन राजपूत की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। चिखली पुलिस चौकी प्रभारी अरूण नामदेव पर लापरवाही बरतने का वार्डवासियों ने आरोप लगाया। तीन लोगों की जान जाने की घटना ने पुलिस की खामियों को सतही तौर पर सामने लाया। शहर की पुलिस के लिए यह घटना चुनौती बनकर सामने आई।

इधर वार्ड के लोगों ने बुधवार को घंटों चक्काजाम किया। इसके बाद एसपी मोहित गर्ग ने पुलिस चौकी प्रभारी अरूण नामदेव और एसआई इब्राहिम खान को सस्पेंड किया। पटरी पार बसे वार्ड में खूनी खेल से पुलिस की नाकामी को लेकर आम लोगों में काफी नाराजगी है। इस बीच शहर के दूसरे क्षेत्रों में भी चाकूबाजी की घटनाएं सामने आई। पार्रीनाला इलाके में भी एक युवक पर प्राणघातक हमला किया गया।
 

एसपी ने की कार्रवाई
नवागांव में गैंगवार के बाद लगातार तीसरे व्यक्ति की हत्या की घटना के बाद एसपी मोहित गर्ग ने चिखली पुलिस चौकी प्रभारी अरूण नामदेव और सहायक उप निरीक्षक इब्राहिम खान को सस्पेंड कर दिया। एसपी द्वारा जारी आदेश के मुताबिक इस घटना में चिखली प्रभारी पर सूचना मिलने के बाद भी त्वरित कार्रवाई नहीं करने के चलते निलंति किए जाने की बात कही गई है। उन्हें रक्षित केंद्र संबद्ध  किया गया है। साथ ही दोनों को बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोडऩे तथा तीनों गणना में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।
 

वार्ड में भडक़ा आक्रोश
नवागांव में चाकूबाजी की घटना में घायल सचिन मानिकपुरी की मौत के बाद जब उसका शव वार्ड में लाया गया तो क्षेत्रवासियों में आक्रोश भडक़ उठा। गैंगवार और लगातार तीन लोगों की मौत से आक्रोशित लोग सडक़ पर उतर आए। उन्होंने जमकर विरोध प्रदर्शन और चक्काजाम कर दिया। वार्डवासियों के आक्रेश और चक्काजाम की स्थिति के बाद नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक सहित अन्य लोग भी पहुंचे। उन्हें भी लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। पुलिस अधिकारियों द्वारा वार्डवासियों को मामले में निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया गया, तब चक्काजाम समाप्त हुआ।

हत्या का एक और आरोपी पकड़ाया
7 सितंबर को ग्राम बजरंगपुर नवागांव में गैंगवार और हत्या के फरार आरोपियों की पतासाजी कर रही है। गैंगवार और हत्या का फरार एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थाना कोतवाली पुलिस चौकी चिखली एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम ने इस मामले में फरार आरोपी रितिक भट्ट 33 वर्ष निवासी बजरंगपुर नवागांव को मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर हिरासत में लिया। पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल किया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार मामले में 7 आरोपी सहित 02 विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमांड पर जेल भेजा जा चुका है। अन्य फरार आरोपियों की लगातार पता तलाश की जा रही है। 


अन्य पोस्ट