राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 सितंबर। डोंगरगढ़ में गणेश झांकी के दौरान शांति भंग करने वाले 4 लोगों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह द्वारा अपने थाना क्षेत्र में में अपनी टीम के साथ लगातार गश्त पेट्रोंिलंग कर अवैध गतिविधियों एवं असामाजिक तत्वों पर नजर रख रही है। 8 सितंबर को 10.30 बजे महावीर तालाब के पास अनावेदक विजय सिंह राजपूत 22 साल निवासी कंडरापारा डोंगरगढ़ एवं अरूण नंदेश्वर 23 साल निवासी कुम्हारपारा डोंगरगढ़ द्वारा गणेश विसर्जन के दौरान आम लोगों को साथ वाद-विवाद व लड़ाई-झगड़ा करने पर लोगों द्वारा समझाने पर विजय एवं अरूण और आक्रोशित होकर गाली-गलौज एवं मारने-मरने पर उतारू हो गया था। जिसके विरूद्ध धारा 170/126, 135 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई किया गया।
इसी तरह 8 सितंबर को 11 बजे करीबन गोल बाजार डोंगरगढ़ के पास अनावेदक गौरव सातपुते 20 साल निवासी रामनगर बजरंग चौक डोंगरगढ़ द्वारा गणेश विसर्जन के दौरान नाचने की बात को लेकर हंगामा कर रहा था एवं गणेश आयोजन समिति एवं दर्शकों द्वारा समझाने पर और आक्रोशित होकर मरने मारने पर उतारू हो गया था। जिसके विरूद्ध धारा 170/126, 135(3) बीएनएसएस के तहत कार्रवाई किया गया। वहीं 8 सितंबर को ही 14.30 बजे महावीर पारा तालाब डोंगरगढ़ के पास अनावेदक राजकिशोर दास मानिकपुरी 23 साल निवासी वार्ड नं. 01 खुटापारा शिव मंदिर चौक डोंगरगढ़ द्वारा तमडिया मेडिकल गोल बाजार के पास गणेश विसर्जन के दौरान आम जनता के साथ वाद-विवाद लड़ाई-झगड़ा कर रहा था। जिसको आम जनता द्वारा समझाने पर और अधिक आक्रोशित होकर गाली-गलौज एवं मारने-पीटने पर उतारू हो गया था। जिसके विरूद्ध धारा.170/126, 135(3) बीएनएसएस के तहत कार्रवाई किया गया।