राजनांदगांव

चाकू लहराने वाला गिरफ्तार
10-Sep-2025 10:00 PM
चाकू लहराने वाला गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 सितंबर।
खैरागढ़ जिले में गणेश विसर्जन के दौरान उपद्रव करने वाले 6 आरोपियों पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की। वहीं हथियार लहराने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़ पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक चाकू लेकर घूम रहा है और राहगीरों को डराने की नीयत से लहरा रहा है। सूचना पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर युवक को पकड़ा गया। पूछताछ पर उसने अपना नाम शुभम यादव 24 साल निवासी वार्ड नं. 5 ठाकुरपारा खैरागढ़ बताया। आरोपी के कब्जे से 01 नग स्टील का चाकू बरामद किया गया। वैध कागजात प्रस्तुत न कर पाने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

इसी तरह 8 सितंबर को गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान कुछ व्यक्तियों द्वारा उपद्रव कर अशांति फैलाने का प्रयास किया गया। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने बार-बार समझाइश दी, किन्तु उन्होंने उपद्रव जारी रखा। पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते उपद्रवियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार उपद्रवियों में लक्की यादव 19 वर्ष निवासी ठाकुरपारा खैरागढ़, अजय यादव 24 वर्ष निवासी अमलीपारा खैरागढ़, मनीष यादव 26 वर्ष निवासी बरेठपारा खैरागढ़, गजेन्द्र कुमार कश्यप 27 वर्ष निवासी इंदिरा कॉलोनी वार्ड नं. 3 बालोदाबाजार,  फनीस रजक 18 वर्ष निवासी बरेठपारा खैरागढ़ एवं गजेन्द्र  पटेल  20 वर्ष निवासी ठाकुरपारा खैरागढ़ शामिल हैं। शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु आरोपियों को धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर इस्तगाशा तैयार कर अनुविभागीय दंडाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया।


अन्य पोस्ट