राजनांदगांव

मंदिर ट्रस्ट ने किया झांकियों का स्वागत-सम्मान
10-Sep-2025 9:57 PM
मंदिर ट्रस्ट ने किया झांकियों का स्वागत-सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 सितंबर।
श्री बागेश्वर मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा विसर्जन झांकियों का श्रीगणेश पूजा, पुष्पवर्षा व मंदिर का प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत सम्मान किया गया।
मंदिर ट्रस्ट के सेवक आयोजन अध्यक्ष पंकज गुप्ता, कार्य. अध्यक्ष सूरज गुप्ता, विजय गुप्ता, भावेश अग्रवाल, राकेश ठाकुर व सौरभ खंडेलवाल ने बताया कि बागेश्वर मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट संलग्न सेवा समितियों द्वारा धार्मिक, सामाजिक, सार्वजनिक सेवा सम्मान की श्रृंखला में नगर के प्रदेश व सम्पूर्ण देश में प्रसिद्ध श्री गणेश विसर्जन झांकियों के सम्मान का आयोजन प्रथम बार आयोजित किया गया ।

श्री बागेश्वर धाम ट्रस्ट के गंज लाइन स्थित लगाए गए स्वागत सम्मान मंच में नगर की धार्मिक देशभक्ति, छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति पर आधारित लगभग तीन दर्जन आकर्षक मुविंग, लाइटिंग, आर्च से सुसज्जित झांकियों के मंच के सामने सर्वप्रथम झांकियों में विराजित श्रीगणेश की पुष्प अर्पित कर दुपट्टा ओढ़ाकर पूजन किया गया व विसर्जन झांकियों को श्री बागेश्वर धाम मंदिर का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया। झांकियों व पदाधिकारियों का मंच से पुष्पवर्षा कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शिक्षक व झांकी निर्देशक गणेश शर्मा का भी सम्मान आयोजन समिति द्वारा किया गया ।

स्वागत सम्मान मंच में अध्यक्ष पंकज गुप्ता, सूरज गुप्ता, सोहनलाल गुप्ता, कैलाशचंदचंद गुप्ता, गणेश गुप्ता, डॉ. डीसी जैन, प्रज्ञा गुप्ता, भावेश अग्रवाल, राजेश शर्मा, राकेश ठाकुर, सौरभ खंडेलवाल, राजेश डागा, राज गुप्ता, सौरभ गुप्ता, विकास गुप्ता, दिनेश अग्रवाल, सतीश गुप्ता समेत बड़ी संख्या में भक्तगण शामिल थे। उक्त जानकारी बागेश्वर मंदिर के सेवक अजय गुप्ता व सौरभ गुप्ता द्वारा की दी गई ।


अन्य पोस्ट