राजनांदगांव

झांकियां देखने पहुंचेंगे लाखों लोग
06-Sep-2025 8:26 PM
झांकियां देखने पहुंचेंगे लाखों लोग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 6 सितंबर। गणेश पर्व के अंतिम दिन आज शनिवार देर रात संस्कारधानी में विसर्जन झांकियां शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरेगी। वहीं झांकियों को देखने के लिए ग्रामीण, शहरी समेत अन्य जिलों व राज्यों के लाखों लोग पहुंचते हैं। इधर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन भी झांकियों की व्यवस्था सम्हालने एडी-चोटी का जोर लगा रही है।

आज देर शाम शहर  में लगभग दो दर्जन से अधिक गणेश समितियों द्वारा विसर्जन झांकियां शहर में निकालेगी। देर शाम शहर की सडक़ों में लाईटिंग और बाजे-गाजे का धूम रहेगी।  जिसको देखने के लिए डेढ़ से दो लाख लोगों के जुटने की संभावना है। इतनी तादाद में भी लोगों के जुटने की संभावना को लेकर पुलिस विभाग सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जुटी हुई है। विसर्जन झांकियों में शांति व सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस विभाग ने पुलिस जवानों की अलग-अलग टीम गठित कर तैनाती को लेकर तैयारी की गई है। इसे अलावा ग्रामीण व अन्य जिलों व शहरों से पहुंचने वाले लोगों के वाहन पार्किंग को लेकर भी व्यवस्था की गई है।

 मिली जानकारी के अनुसार शनिवार देर शाम को शहर के मुख्य मार्गों में दो दर्जन से अधिक झांकियां निकलेगी। झांकी के दौरान किसी भी दुर्घटना व घटना से बचने के लिए भी पुलिस तैयारी में जुटी हुई है। शहर के विसर्जन झांकी रूट में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाने के साथ ही पार्किंग स्थल और अन्य इलाकों में गश्त टीम को तैनात किया जा रहा है। विसर्जन झांकी के पूर्व ही पुलिस ने गुंडे-बदमाशों की धरपकड़ का अभियान भी शुरू कर दिया है। 

मिली जानकारी के अनुसार विजर्सन झांकी के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए 900 से अधिक पुलिस अधिकारी व जवान ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। जिसमें पैदल पेट्रोलिंग, फिक्स पिकेट, आउटर पेट्रोलिंग, सादी वर्दी में बल, मोटर साइकिल पार्टी भी शामिल रहेगी। इसके अलावा नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, स्वास्थ्य विभाग, मेडिकल टीम, फायर बिग्रेड, क्रेन व बिजली विभाग भी अलर्ट रहेगा। पुलिस प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पार्किंग स्थल भी निर्धारित कर दिए हैं। जिसमें स्टेट स्कूल, फ्लाई ओवर, दिग्विजय क्लब, गुरूनानक चौक, महावीर चौक, भगत सिंह चौक, पोस्ट ऑफिस चौक, पुराना बस स्टैंड चौक, टांकापारा, बूढ़ासागर, शीतला मंदिर, साइंस कॉलेज, गुजराती स्कूल एवं बख्शी स्कूल में दोपहिया एवं चार पहिया वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

चाकूबाज व हथियार रखने वालों पर रहेगी नजर

गणेश विसर्जन झांकी में सुरक्षा व्यवस्था के लिए सिविल कपड़ों में 5 टीम तैनात रहेगी। झांकी के दौरान चाकूबाज, धारदार हथियार रखकर घूमने वालों, गुंडा बदमाशों, असामाजिक तत्वों, जेबकतरों, चाकूबाजों पर पुलिस की पैनी नजर रखकर धरपकड़ कार्रवाई करेगी।

 सीसीटीवी व ड्रोन कैमरों से भी होगी नजर

गणेश झांकी के दौरान सीसीटीवी के साथ-साथ ड्रोन कैमरों से भी असामाजिक तत्वों व अपराधियों पर नजर रखी जाएगी। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि संदिग्ध गतिविधि की आसूचना व सूचना तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम एवं निकटतम थाना को दें, ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई करने में पुलिस को सहयोग मिल पाएगा।


अन्य पोस्ट