राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 सितंबर। गणेश विसर्जन को देखते हुए डोंगरगढ़ पुलिस ने गुंडा बदमाशों के विरूद्ध निरंतर कार्रवाई जारी रखी हुई है। डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा 2 के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर एसडीएम न्यायालय में पेश किया।
मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह द्वारा अपने थाना क्षेत्र में अपनी टीम के साथ लगातार गश्त पेट्रोंिलंग कर अवैध गतिविधियों एवं असमाजिक तत्वों पर नजर रख रही है। साथ ही क्षेत्र में डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा मुहिम छेड़ दी है। इसी अभियान के तहत क्षेत्र में 02 के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। 4 सितंबर को रात्रि लगभग 9.30 मोहल्लेवासी बुधवारी पारा द्वारा लिखित आवेदन पर 5 सितंबर को अनावेदक संदीप साहू 22 साल निवासी बुधवारीपारा डोंगरगढ़ द्वारा शराब पीकर मोहल्लेवासियों को गाली-गलौज एवं अनावेदक संदीप साहू को मोहल्लेवासियों द्वारा समझाने पर और अक्रोशित होकर मरने-मारने पर उतारू हो गया था। जिसके विरूद्ध धारा 170/126, 135 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई किया गया।
इसी तरह 5 सितंबर को 10.45 बजे ग्राम मुसरा कला डोंगरगढ़ में अनावेदक विशाल साहू उर्फ वासु 19 साल निवासी मुसराकला डोंगरगढ़ द्वारा आवेदक मिथलेश साहू को गाली-गलौज कर धमकी देने लगा कि मेरे खिलाफ रिपोर्ट लिखाए हो कहकर झगड़ा करने लगा तथा आसपास के लोगों द्वारा समझाईस देन पर और आक्रोशित होकर गाली-गलौज एवं मरने-मारने पर उतारू हो गया था। जिसके विरूद्ध धारा 170/126, 135(3) बीएनएसएस के तहत कार्रवाई किया गया।