राजनांदगांव

नियम विरूद्ध निर्माण को लेकर एफआईआर की मांग
06-Sep-2025 4:10 PM
नियम विरूद्ध निर्माण को लेकर एफआईआर की मांग

शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर ने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 6 सितंबर। शहर के गुरूद्वारा के सामने फ्लाई ओवर के नीचे हो रहे नियम विरूद्ध निर्माण को बंद कर सामग्री जब्त कर एफआईआर दर्ज करने की मांग शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा ने की। उक्त मांग को लेकर शहर अध्यक्ष श्री छाबड़ा ने 4 सितंबर को कोतवाली थाना प्रभारी को ज्ञापन भी सौंपा।

शहर अध्यक्ष श्री छाबड़ा ने कोतवाली थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपते कहा कि शहर के गुरूद्वारा के सामने फ्लाई ओवर के नीचे राष्ट्रीय राजमार्ग 53 की भूमि जो शासकीय संपत्ति है। यहां पर बिना राष्ट्रीय राजमार्ग से अनुमति लिए, बिना भूमि अधिग्रहण किए निर्माण एजेंसी व विभाग द्वारा नियम विरूद्ध निर्माण कार्य कराया जा रहा है। यहां पर आवागमन होता है और खूब सारे गड्ढे खोदे गए हैं। बड़े-बड़े एंगल का स्ट्रेचर भी लगाया गया है। इसकी जांच कर उनकी समस्त सामग्री जब्त किया जाए एवं जिन जगहों पर खुदाई की गई है। जिससे कभी भी कोई दुर्घटना घट सकती है। यहां व्यवस्थापित फुटकर व्यवसायियों और वाहन पार्किंग इस सभी को हटाकर यहां अतिक्रमण है, करके खुद भाजपा नेताओं के इशारे पर नियम विरूद्ध कार्य को शुरू कराया गया है। यहां पर फिर नियम विरूद्ध राष्ट्रीय राजमार्ग की संपत्ति पर अतिक्रमण व कब्जा कर निर्माण कार्य कराया जा रहा है।

उन्होंने संबंधित सभी कार्य कराए जाने वाले विभाग एवं निर्माण एजेंसी के कार्यादेश के खिलाफ जांच कर एफआईआर दर्ज किया जाए। साथ ही नियम विरूद्ध किए गए गड्ढों को पाटा जाए और लोहे के एंगल जो स्ट्रैक्चर खड़ा किया गया है, उसको पुलिस विभाग द्वारा जब्त किया जाए।


अन्य पोस्ट