राजनांदगांव

जीएसटी 2.0 व्यापारियों और आम जनता के लिए ऐतिहासिक तोफहा-बिंदल
05-Sep-2025 5:19 PM
जीएसटी 2.0 व्यापारियों और आम जनता के लिए ऐतिहासिक तोफहा-बिंदल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री का जताया आभार
राजनांदगांव, 5 सितंबर। जीएसटी काउंसिल की बैठक ने बुधवार को देश की कर प्रणाली को नई दिशा देते ऐतिहासिक निर्णय लिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और वित्त मंत्री के मार्गदर्शन में किए गए इन सुधारों को जीएसटी 2.0 कहा जा रहा है।
इस निर्णय से न केवल व्यापारियों, बल्कि आम जनता को भी बड़ी राहत मिली है। बैठक में आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं पर टैक्स दरों को बड़े पैमाने पर घटाया गया। कई वस्तुएं 18 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत की श्रेणी में लाई गईं। आम उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए अनेक सामान 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दिए गए। जबकि कुछ उपयोगी वस्तुएं 12 प्रतिशत से सीधे 0 प्रतिशत (शून्य) श्रेणी में आ गईं।

छोटे व्यापारियों की कर अनुपालन प्रक्रिया को आसान बनाते रिटर्न फाइलिंग के नियम भी सरल किए गए। इन निर्णयों का स्वागत करते छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक बिंदल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री एवं जीएसटी काउंसिल का हृदय से आभार व्यक्त किया।   उन्होंने कहा कि जीएसटी 2.0 से न केवल व्यापारी वर्ग, बल्कि किसान, मजदूर, मध्यम वर्ग, महिला उपभोक्ता और छोटे दुकानदार तक को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। प्रदेश के वरिष्ठ व्यापारी नेता राजा मखीजा ने भी फैसलों को ऐतिहासिक करार देते कहा कि मोदी सरकार ने एक बार फिर साबित किया है कि यह सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर चल रही है।  अंत में आलोक बिंदल ने कहा कि जीएसटी सुधारों का यह नया अध्याय विकसित भारत 2047 की दिशा में एक निर्णायक कदम है। देश को इस ऐतिहासिक समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व प्राप्त होना हम सबके लिए गर्व की बात है।


अन्य पोस्ट