राजनांदगांव

छड़ी वितरण के साथ किया, वंदना पंजीयन, अंगदान की दिलाई गई शपथ
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 सितंबर। मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर तुलिका प्रजापति के निर्देशन तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहला में आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर राष्ट्रीय वृद्धजन स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम के अंतर्गत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में 70 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों एवं जरूरतमंद वृद्धजनों को छड़ी वितरण, आयुष्मान एवं वय वंदना पंजीयन से लाभान्वित किया गया। इस दौरान कुल 35 लाभार्थियोंको छड़ी प्रदान की गईं एवं उनका पंजीयन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देते मरणोपरांत अंगदान के विषय में जानकारी दी गई तथा उपस्थित नागरिकों को अंगदान की सामूहिक शपथ भी दिलाई गई। अधिकारियों ने वृद्धजनों को शुभकामनाएं देते कहा कि राज्य एवं केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद वरिष्ठ नागरिक तक पहुंचाना हमारा प्राथमिक उद्देश्य है।
यह कार्यक्रम न केवल वृद्धजनों को सम्मान और सहयोग प्रदान करने की दिशा में एक प्रयास है। इस अवसर पर बीएमओ डॉ. सीमा ठाकुर, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. राकेश वर्मा उपस्थित रहे।