राजनांदगांव

कुशाग्र और केतन का रेटेड शतरंज में शानदार प्रदर्शन
04-Sep-2025 11:16 PM
कुशाग्र और केतन का रेटेड शतरंज में शानदार प्रदर्शन

राजनांदगांव, 4 सितंबर।  युगांतर पब्लिक स्कूल के छात्र कुशाग्र गुप्ता कक्षा 6वीं तथा केतन गुप्ता कक्षा 8वीं ने राज्य स्तरीय जूनियर फीडे रेटेड शतरंज चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते क्रमश 2.5 अंक, 2 अंक अर्जित किया। विगत दिवस यह चैम्पियनशिप छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के तत्वावधान में कोरबा में आयोजित हुई। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य मधुसूदन नायर, पीआरओ स्पोट्र्स ऑफिसर दिनेश प्रताप सिंह, शतरंज कोच राम प्रसाद तथा प्रबंध समिति ने इन दोनों छात्रों को बधाई दी है।


अन्य पोस्ट