राजनांदगांव

पशु तस्करी का फरार आरोपी नागपुर से गिरफ्तार
04-Sep-2025 10:55 PM
पशु तस्करी का फरार आरोपी नागपुर से गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 सितंबर।
अवैध पशु तस्करी के मामले में फरार आरोपी को लालबाग पुलिस ने नागपुर महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया। आरोपी न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
मिली जानकारी के अनुसार लालबाग थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश साहू के नेतृत्व में 27 अगस्त की रात्रि को मुखबीर से मोबाइल से सूचना मिली कि ग्राम मरेठा नवागांव में कीर्तन साहू के मकान के पास अवैध रूप से एक पिकअप वाहन में मवेशी ठूंस-ठूंसकर भरकर महाराष्ट्र की ओर कत्लखाना ले जाने की फिराक में है। सूचना पर स्टॉफ के ग्राम मरेठा नवागांव कीर्तन  साहू के घर के पास एक पिकअप वाहन में मवेशी भरा हुआ वाहन सहित गौरक्षक दल के कुछ व्यक्ति ने पकडक़र रखे थे।

आरोपी को उक्त सभी मवेशी ले जाने के संबंध में बिक्रीनामा दस्तावेज, कोई सक्षम अधिकारी से जारी किया गया दस्तावेज एवं मवेशियों को परिवहन के लिए अनुज्ञा पत्र पेश करने नोटिस दिया गया, जो कोई दस्तावेज नहीं होना लिखित में दिया गया। आरोपी के कब्जे से 09 नग मवेशी एवं 01 नग पिकअप वाहन कीमती 8 लाख 65 हजार रुपए जब्त कर कब्जा पुलिस लिया गया एवं प्रकरण के अन्य सहयोगी आरोपी मोहम्मद वसीम निवासी डोबी नगर मोनीनपुरा महाराष्ट्र एवं ग्राम मरेठानवागांव के कीर्तन साहू दोनों मौके से भाग गए हैं।
आरोपी का कृत्य धारा पशुक्रूरता अधिनियम का पाए जाने से थाना लालबाग में अप.क्र.  391/25 धारा 4, 6, 10 छग कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 एवं 11(1)(ट) पशुक्रूरता अधिनियम निवारण 1960 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान टीम गठित कर प्रकरण के अन्य फरार आरोपी मोहम्मद वसीम की पता तलाश के लिए आरोपी के वर्तमान पता महेबुबपुरा मुल्ला जी होटल के पीछे नागपुर महाराष्ट्र से अभिरक्षा में लेकर थाना लालबाग आकर आरोपी से पूछताछ किया, जो आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार करने से आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल निरूद्ध किया गया।


अन्य पोस्ट