राजनांदगांव

48 छात्राओं को मिली साइकिल
04-Sep-2025 10:44 PM
48 छात्राओं को मिली साइकिल

राजनांदगांव, 4 सितंबर। शिक्षा को बढ़ावा देने और छात्राओं को विद्यालय आने-जाने में सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से पीएम सर्वेश्वर दास नगर पालिक निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार शाम सरस्वती योजना के तहत कक्षा 9वीं की 48 छात्राओं को साइकिल वितरित की गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम अध्यक्ष पारस वर्मा व  अध्यक्षता जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष गोलू सूर्यवंशी ने की। इस अवसर पर अतिथियों ने छात्राओं को साइकिल भेंट कर शुभकामनाएं दी।  इस मौके पर डिलेश्वर साहू, अभय यादव, चंदू शेखर, चंद्रकृत साहू,  प्रमोद, संतोष साहू, प्राचार्य पंकज शुक्ला,  शिक्षकगण, पालकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल थे।

 


अन्य पोस्ट