राजनांदगांव

ईद-उल-नबी व विसर्जन झांकी की तैयारी को लेकर पुलिस ने ली बैठक
04-Sep-2025 10:42 PM
ईद-उल-नबी व विसर्जन झांकी की तैयारी को लेकर पुलिस ने ली बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 सितंबर।
आगामी गणेश प्रतिमा विसर्जन झांकी एवं ईद-उल-नबी पर्व को लेकर एसपी कार्यालय में मंगलवार को बैठक आयोजित की गई।
बैठक में एएसपी राहुल देव शर्मा, वैशाली जैन, नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक सहित अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी शामिल थे। बैठक में गणेश समिति के पदाधिकारियों एवं मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों को आयोजन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
मिली जानकारी के अनुसार 2 सितंबर को एसपी मोहित गर्ग, एएसपी राहुल देव शर्मा, भापुसे वैशाली जैन, नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक की उपस्थिति में  पुलिस अधीक्षक कार्यालय के जनसंवाद कक्ष में आगामी गणेश विसर्जन झांकी एवं ईद-उल-मिलाद नबी पर्व के अवसर पर गणेश समिति के सदस्यों एवं मुस्लिम समुदाय के पदाधिकारियों को आहूत कर बैठक आयोजित किया गया।

बैठक में बताया गया कि कल 4 या 5 सितंबर को होने वाली ईद-उल-मिलाद नबी के अवसर पर शहर में निकाली जाने वाली बाईक रैली व जुलूस के दौरान पडऩे वाले मार्गों में स्थापित गणेश पंडाल के समितियों के सदस्यों को मार्ग में लगाए गए झालर, पंडाल को व्यवस्थित करने की हिदायत दिया गया, ताकि ईद-मिलाद-उल नबी पर्व शांतिपूर्ण व सौहाद्र्रपूर्ण ढंग से मनाई सके। वहीं आगामी 6 सितंबर को रात्रि में गणेश विसर्जन झांकी के मार्गों में पडऩे वाले गणेश पंडालों के बिजली तार, बीएसएनएल केबल जो संभावित झांकी में फंसने वाले तार केबल एवं पेड़ों की कटिंग-छटिंग करने संबंधित विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया। आगामी दिनों में व्यवस्थित करने का आश्वासन दिया। उपस्थित गणेश समिति एवं ईद-उल-मिलाद-उल नबी के पदाधिकारियों ने दोनों पर्वों को शांतिपूर्ण और साम्प्रदायिक सौहाद्र्र के साथ मनाने का विश्वास दिलाया।

बैठक में गणेश समिति के सदस्यों एवं मुस्लिम समाज के पदाधिकारियों के अलावा प्रशासनिक अधिकारी नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा, एसडीएम खेमलाल वर्मा, तहसीलदार अमित श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री विद्युत विभाग जेई  श्री मरकाम, एसडीओ दूरसंचार विभाग मोहन कुमार एवं निरीक्षक रामेन्द्र सिंह थाना प्रभारी कोतवाली, निरीक्षक एमन साहू थाना प्रभारी बसंतपुर, निरीक्षक राजेश साहू थाना प्रभारी लालबाग, निरीक्षक अरूण नामदेव चौकी प्रभारी चिखली तथा नगर पालिक निगम राजनांदगांव के अधिकारी-कर्मचारीगण शामिल थे।


अन्य पोस्ट