राजनांदगांव

आयुक्त ने दिलाई स्वच्छता अपनाने शपथ
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 सितंबर। स्वच्छ भारत मिशन 2.0 अंतर्गत 27 अगस्त से 9 सितंबर 2025 तक राज्यव्यापी स्वच्छ गणेशोत्सव अभियान 2025 का आयोजन किए जाने निर्देश के अनुक्रम में नगर निगम द्वारा गणेश पंडालों के आसपास स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई करना है। इसी कड़ी में महापौर मधुसूदन यादव के निर्देश पर उमंग गणेश उत्सव समिति हमालपारा में समिति के पदाधिकारियो के साथ निगम अध्यक्ष टोपेन्द्र सिंह सहित पार्षदों की उपस्थिति में स्वच्छता अभियान चलाया गया। सफाई के अंतर्गत साफ-सफाई कर झिल्ली पन्नी उठाया गया। अभियान में नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने उपस्थितजनों को स्वच्छता अपनाने शपथ दिलाई।
अभियान में आयुक्त विश्वकर्मा ने निगम व समिति के पदाधिकारियों, अधिकारी-कर्मचारियों को स्वच्छता अपनाने शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर आयुक्त विश्वकर्मा ने कहा कि स्वच्छ गणेशोत्सव अभियान का मुख्य उद्देश्य जनजागरूकता लाकर स्वच्छता से जन-जन को जोडऩा है तथा गणेश पंडालों में स्थानीय कारीगरों को प्रोत्साहित करना, हस्त निर्मित उत्पाद और पारंपरिक सजावट की वस्तुए खरीदना, समिति के पास स्ट्रीट फूड विक्रेताओं को अपने स्टाल व आसपास साफ -सफाई रखना, प्रतिमा विसर्जन हेतु निर्धारित स्थल पर प्रतिमा विसर्जित करना तथा विसर्जन उपरांत गणेशोत्सव पंडाल स्थल पर साफ-सफाई कर उनके वास्तिविक स्वरूप में लाने की संपूर्ण जिम्मेदारी गणेशोत्सव समिति की होगी।
स्वच्छता अभियान में शैकी बग्गा, वर्षा सिन्हा, सतीश साहू, अरूण साहू, शरद सिन्हा, विजय राय, दीपक खाण्डे, अनूप पाण्डे, तिलकराज धु्रव, मुनेन्द्र साठिया, राजेश मिश्रा, पवन कुर्रे, देवेश साहू, कीर्तन साहू, सपन साहू के अलावा गणेश समिति के पदाधिकारी एवं निगम का अमला उपस्थित था।