राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 सितंबर। यातायात पुलिस ने हेलमेट को लेकर जागरूकता लाने गुरुवार को एक अभियान की शुरूआत की है। अभियान के तहत यातायात महकमे ने हेलमेट पहनकर दोपहिया वाहन चलाने वाले बाइक सवारों का हौसला अफजाई करते उनका हार पहनाकर स्वागत किया। साथ ही बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों को समझाईश दी है।
यातायात विभाग ने अगले एक सप्ताह तक हेलमेट के लिए अभियान शुरू किया है। विभाग का कहना है कि हेलमेटधारी बाइक चालकों का स्वागत करने का उद्देश्य यह है कि बगैर हेलमेट वालों तक संदेश पहुंचाया जाए। यातायात टीआई नवरत्न कश्यप की अगुवाई में शहर के ईमाम चौक में आज अभियान की शुरूआत की गई। हेलमेट पहने नजर आए लोगों से विभाग ने सीधी बात कर उनका अनुभव सुना। वहीं बिना हेलमेट वालों को हादसों से अवगत कराया। हेलमेट के चलते कई लोगों की जान जा रही है। यातायात विभाग के इस मुहिम में लोगों को समझाईश के साथ-साथ चेतावनी भी है। इसके अलावा ट्रैफिक नियम का पालन करने के फायदे भी गिनाए।
हादसों में कमी लाने हेलमेट जरूरी यातायात पुलिस ने गुरुवार को हादसों में कमी लाने के लिए हेलमेट की अनिवार्यता को लेकर अभियान की शुरूआत की। यातायात विभाग ने दोपहिया वाहन चालकों को बिना हेलमेट सफर नहीं करने की कई बार हिदायत दी है। पिछले कुछ सालों में बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों की सडक़ हादसे में असमय मौत होने की तादाद में बढ़ोत्तरी हो रही है। तेज रफ्तार बाइक चलाने से हादसों में उछाल आया है। शहर के बाहरी इलाकों में ज्यादातर हादसे बढ़े हैं। हेलमेट नहीं पहनने की स्थिति में यातायात विभाग की ओर से संदेशात्मक जानकारी दी जा रही है। हेलमेट पहनने से होने वाले हादसों से बचने की भी जानकारी दी जा रही है।