राजनांदगांव

ढाबा संचालक पर कार्रवाई, शराब पिलाने का मामला
03-Sep-2025 3:41 PM
ढाबा संचालक पर कार्रवाई,  शराब पिलाने का मामला

राजनांदगांव, 3 सितंबर। अवैध रूप से शराब पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराने के मामले में  पुलिस ने ढ़ाबा संचालक के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की।  मिली जानकारी के अनुसार 2 सितंबर को बागनदी थाना प्रभारी निरीक्षक विजय मिश्रा के नेतृत्व में थाना बागनदी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम बागनदी में मन्नी ढाबा में संचालक द्वारा लोगों को अपने ढाबा में बैठाकर अवैध रूप से शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने की सूचना मिलने पर थाना बागनदी पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर रेड कार्रवाई कर आरोपी ढाबा संचालक प्रितपाल सिंह 57 वर्ष निवासी ग्राम बागनदी  के विरूद्ध अपराध क्रमांक 21/2025 धारा 36 (सी) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया गया है।


अन्य पोस्ट