राजनांदगांव
कार्रवाई को लेकर चक्काजाम, समझाईश बाद हटे ग्रामीण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 सितंबर। राईस मिल की एक ट्रक के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते एक मासूम को रौंदने का मामला सामने आया है। इस घटना में मासूम की मौत हो गई। वहीं ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर घंटों चक्काजाम कर कार्रवाई की मांग करने लगे। अधिकारियों की समझाईश के बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए और आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे हिरासत में लिया गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे दीवानभेड़ी निवासी उम्र करीब डेढ़-दो वर्ष प्रांजल साहू पिता शरद साहू खेलते-खेलते घर से बाहर सडक़ पर आ गया था।
इसी दौरान गांव में ही संचालित एक राईस मिल की ट्रक के चालक ने तेज और लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते मासूम प्रांजल साहू को रौंद दिया। घटना में प्रांजल की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सडक़ पर लगभग 3 घंटे चक्काजाम कर प्रदर्शन किया।
इधर घटना की जानकारी मिलते ही तुमड़ीबोड़ पुलिस चौकी, डोंगरगांव एसडीएम व अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। बताया गया कि प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने राईस मिल प्रबंधन पर मनमानी करते अपने वाहनों को गांव में तेज गति से चलाने का आरोप लगाया और मृत बच्चे के परिजनों को उचित मुआवजा देने व आरापी ट्रक चालक के अलावा राईस मिल प्रबंधन के खिलाफ अपराध दर्ज करने की मांग कर रहे थे।
अधिकारियों की समझाईश बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए। फिलहाल पुलिस आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।


