राजनांदगांव

अंडा दुकान में शराब पीने की सुविधा देने वाले आरोपी पर कार्रवाई
03-Sep-2025 3:18 PM
अंडा दुकान में शराब पीने की सुविधा  देने वाले आरोपी पर कार्रवाई

जुआरियों से नगदी रकम जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 3 सितंबर। अंडा दुकान की आड़ में शराब पिलाने और जुआरियों के विरूद्ध मोहारा पुलिस चौकी ने कार्रवाई की। जुआरियों के कब्जे व फड़ से नगदी रकम, 52 पत्ती ताश व एक प्लास्टिक बोरी जब्त किया।

मिली जानकारी के अनुसार मोहारा पुलिस चौकी प्रभारी निरीक्षक ढालसिंह साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम कसारी में राकेश यादव 40 साल निवासी ग्राम सुकुलदैहान पुलिस चौकी सुकुलदैहान थाना लालबाग जिला राजनांदगांव को अंडा दुकान की आड़ में लोगों को शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराते पाए जाने पर धारा 36 (सी) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया। साथ ही रानीगंज रोड बरगद पेड़ के नीचे में 52 पत्ती ताश से रुपए-पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे जुआरियों की घेराबंदी कर रेड़ कार्रवाई किया गया।

 जुआरियों में राजा श्रीवास  43 साल निवासी रेवाड़ीह,  उमेश यादव  38 साल वार्ड नंबर 8 मोतीपुर राजनांदगांव, करण साहू 19 साल निवासी ग्राम अर्जुनी थाना डोंगरगांव को पकडक़र उनके पास एवं फड से नगदी रकम 1040 रुपए, 52 पत्ती ताश, एक नग प्लास्टिक बोरी को जब्त कर 13 जुआ एक्ट, छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 03 के तहत कार्रवाई किया गया। उक्त कार्रवाई  में  निरीक्षक ढाल सिंह साहू, सहायक उप निरीक्षक महेंद्र यादव, प्रधान आरक्षक महादेव साहू, आरक्षक मणि ठाकुर, ऋषि मानिकपुर का योगदान रहा है।


अन्य पोस्ट