राजनांदगांव
मदर्स ने अपने बच्चों के साथ नृत्य कला का किया प्रदर्शन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 सितंबर। युगांतर पब्लिक स्कूल में प्राइमरी विभाग के विद्यार्थियों ने अपनी मदर्स के साथ डांस कॉम्पिटिशन में विद्यालय के चेयरमैन अजय सिंगी, वाइस चेयरमैन अखराज कोटडिया, निदेशक (अकेडमिक्स) सुशील कोठारी की उपस्थिति में भाग लिया। बच्चों ने अपनी मदर्स के साथ अलग-अलग थीम में डांस करके सबका मन मोह लिया। बच्चों की मदर्स ने अपनी शानदार नृत्य-कला का प्रदर्शन किया।
इस शानदार गतिविधि में पालकों की प्रभावी सहभागिता दर्ज की और उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। विद्यालय के प्राचार्य मधुसूदन नायर और हैड मिस्ट्रेस विनीता तिलवानी के मार्गदर्शन में विभाग के शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा विद्यार्थियों और उनकी मदर्स के सहयोग से सफलतापूर्वक आयोजित हुई। इस गतिविधि के माध्यम से कक्षा पहली तथा दूसरी के बच्चों ने अपनी मदर्स के साथ बॉलीवुड, कक्षा तीसरी तथा चौथी के बच्चों ने बॉलीवुड परंपरागत नृत्य, कक्षा 5वीं के बच्चों ने पौराणिक थीम पर अपनी शानदार नृत्य कला को प्रस्तुत किया।
कक्षा पहली में प्रथम दिवा उबरानी, द्वितीय अविका अग्रवाल, तृतीय अबीर राज सिंग भाटिया, अविशा चौरसिया, प्रोत्साहन पुरस्कार शरण्या पाण्डे तथा कक्षा दूसरी में प्रथम आन्या जेसूजा, द्वितीय ऋषिका, भिमनानी, तृतीय शहबाजदीप सिंग गरिचा, प्रोत्साहन पुरस्कार कियारा जैन, आयेजा एथेसन रहे। कक्षा तीसरी में प्रथम काश्वी राय, द्वितीय श्रीविका खंडेलवाल, तृतीय ऋद्धि जैन, प्रोत्साहन पुरस्कार दाव्या जैन तथा चौथी में प्रथम श्रेणिक कोठारी, द्वितीय आरना तलरेजा, तृतीय सिया खंडेलवाल, प्रोत्साहन पुरस्कार समवेग सिंगी तथा 5वीं में प्रथम दनिका गुप्ता, द्वितीय बनित कौर धल्ला, तृतीय आर्या गुप्ता, प्रोत्साहन पुरस्कार खुशी डाकलिया रही। यह गतिविधि प्रतियोगिता के रूप आयोजित हुई। जिसकी निर्णायिका ज्योति पटेल, तनुश्री केहरी, डॉ आकांक्षा विश्वकर्मा रही। इस दौरान बच्चों और उनकी मदर्स को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस आयोजन की सफलता पर विद्यालय की प्रबंध समिति ने हर्ष प्रकट किया है।


