राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 सितंबर। घुमका निवासी कमल कुमार दुबे छत्तीसगढ़ पेंशन एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं।
छत्तीसगढ़ पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष यशवंत दीवान ने छग सोसायटी अधि. 1978 संशोधित 1996 की धारा 29 के अनुसार एवं धारा 27 में प्रांतीय अध्यक्ष को पंजीयन क्र. 1844 दिनांक 29 सितंबर 2007 से प्रदत्त अधिकार से प्रांतीय कार्यकारिणी घोषित कर नियुक्ति पत्र श्री दुबे को प्रेषित किया है, जिस पर श्री दुबे ने अपनी सहमति व्यक्त की है।
श्री दुबे लगातार घुमका तहसील पेंशनर एसोशिएशन के अध्यक्ष का कुशल दायित्व निर्वहन करते घुमका में पेंशनर भवन एवं वहां आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था करने में अपनी महिती भूमिका निभाए हैं और लगातार पेंशनर हितों में जुटे हैं। उनकी सक्रिय सहभागिता को देखते उन्हें वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त होने पर डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता स्वामी बघेल, पूर्व विधायक भुनेश्वर बघेल, अनिल शर्मा, सुधीर शेंडे, पतिराम साव, रमेश भोजवानी, गनपत दुबे, बांकेलाल श्रीवास, मेंघु राम वर्मा, सेवाराम दुबे, हीरो बाई, देवी लाल सेन, ठगिया बाई, तुलेश्वर दास आदि ने शुभकामनाएं दी।


