राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 सितंबर। वार्डों में विकास कार्य कराने विधायक डॉ. रमन सिंह व सांसद संतोष पांडे की अनुशंसा से नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा विभिन्न मदों में स्वीकृति प्रदान की गई। अधोसंरचना मद एवं अधोसंरचना पर्यावरण उपकर निधि अंतर्गत स्वीकृति अनुसार शहर के 51 वार्डों में विभिन्न विकास कार्य कराए जा रहे हैं।
विकास कार्य की कड़ी में वार्ड नं. 2 दीवानटोला में 7.80 लाख एवं फुलवारी के विभिन्न गलियों में 10 लाख रुपए की लागत से सीमेंट कांक्रिटिंग रोड़ निर्माण और वार्ड नं. 50 सिंगदई में 15 लाख रुपए की लागत से रोड व नाली निर्माण, 10 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण एवं 5.20 लाख रुपए की लागत से सीमेंट कांक्रिटिंग रोड निर्माण कार्य किया जाएगा। भूमिपूजन अवसर पर महापौर मधुसूदन यादव ने उक्त बातों के अलावा कहा कि दोनों वार्ड में निर्माण कार्य कराने अलग-अलग कार्यक्रम में पार्षदों एवं वार्डवासियों की उपस्थिति में भूमिपूजन किया जा रहा है।
उक्त कार्य बहुत जल्द धरातल में दिखेगा, ताकि वार्डवासियों को इसका लाभ मिल सके। सोमवार को दीवानटोला एवं सिंगदई में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में महापौर श्री यादव ने निगम अध्यक्ष टोपेन्द्र सिंह समेत संतोष पिल्ले, सावन वर्मा, मुकेश साहू, कमेलश बंधे, मनोहर यादव, चन्द्रकृत साहू, किशुन यदु, अरूण देवांगन, सुषमा साहू एवं ज्योति साहू व वार्डवासं बडी संख्या में उपस्थित थे।


