राजनांदगांव
साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था और पेंचवर्क के दिए निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 सितंबर। महापौर मधुसूदन यादव ने सोमवार को वार्ड निरीक्षण के दौरान मोहारा स्थित विसर्जन कुंड का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने अनंत चतुर्दशी के पूर्व शहर की विद्युत व्यवस्था दुरूस्तीकरण के अलावा साफ-सफाई कर सडक़ों में पेंचवर्क करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान महापौर यादव ने कहा कि कुंड के आसपास साफ-सफाई एवं रंग-रोगन कर कुंड में साफ पानी भरा जाए एवं आवश्यक विद्युतीकरण कर अन्य व्यवस्था दुरूस्त किया जाए। उन्होंने कहा कि शहर की सडक़ों एवं विसर्जन झांकी आने वाले रूट में जहां गड्ढे हैं, वहां पेंचवर्क किया जाए। इसी प्रकार शहर में साफ-सफाई कर जहां-जहां लाईट की समस्या है, वहां सुधार कर दुरूस्त किया जाए। उन्होंने कहा कि बारिश को देखते नाली-नालों की सफाई कर पानी भरान क्षेत्रों में कच्ची नाली खोद निकासी की व्यवस्था करें। निरीक्षण के दौरान राजेश मिश्रा, दीपक श्रीवास्तव सहित निगम का अमला उपस्थित था।


