राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 सितंबर। छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा के मार्गदर्शन में नवपदोन्नत व्याख्याता टी संवर्ग का प्रतिनिधि मंडल ने मुकेश कुमार शुक्ला जिला महासचिव जिला इकाई मोहला-मानपुर-चौकी के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव से महानदी भवन रायपुर में भेंट कर नव पदोन्नत व्याख्याता के अविलंब काउंसलिंग के माध्यम से पद स्थापना हेतु आग्रह किया।
इस पर मंत्री द्वारा आश्वस्त किया गया कि सप्ताहभर के भीतर टाइम टेबल और इसका काउंसलिंग की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। साथ ही मंत्री ने आश्वस्त किया कि यह मेरे ध्यान में है, शासन इस पर तत्काल कार्रवाई कर रही है और आज ही सचिव, शिक्षा विभाग और संचालक लोक शिक्षण संचालनालय से इस पर चर्चा कर त्वरित कार्रवाई का निर्णय लिया जाएगा। फेडरेशन द्वारा शिक्षा विभाग में शिक्षक से व्याख्याता पद पर पदोन्नति करने की भी मांग की गई। इस अवसर पर फेडरेशन के रूपे न्द्र कुमार साहू, चन्द्रशेखर कोर्राम, मुरली मनोहर साहू, सुंदर लाल साहू, बृजलाल उइके, सुरजलाल जात्रे एवं देवलाल ठाकुर उपस्थित थे। उक्त जानकारी मुकेश कुमार शुक्ला ने दी।